आगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शातिर बाइक चोर को पकड़ा, रु65000 कीमती बाइक भी की बरामद।

रिजवान खान – आगर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शातिर बाइक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बता दें कि चोर द्वारा आगर के छावनी नाका चौराहा से बाइक की चोरी की थी। पुलिस ने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए महज 24 घंटे के भीतर ही चोरी की बाइक सहित दो लोगों को पकड़ा है। जिसमें से एक चोर मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रुपए 65000 कीमती बाइक बरामद की है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22 अप्रैल को फरियादी पीरुलाल पिता अंबाराम लोहार निवासी बलाह थाना झार्डा जिला उज्जैन द्वारा आगर कोतवाली थाने पर रिपोर्ट की गई थी कि, वह आगर छावनी नाका चौराहे पर चाय पीने के लिए होटल में गया था ।इसी दौरान कोई अज्ञात चोर द्वारा उसकी हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स बाइक किसका क्रमांक MP 70 ME 4532 चुरा लिया गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस द्वारा टीम का गठन कर वाहन चेकिंग के दौरान आगर के छावनी नाका चौराहे पर एक बिना नंबर की बाइक दिखी। पुलिस ने बाइक चालक नंदकिशोर पिता राजू उर्फ राजाराम निवासी बालोन थाना पीपलरावा व उसके पीछे बाइक पर बैठे गोविंद को पकड़ा। और उससे बाइक से संबंधित कागजात के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई समुचित जवाब नहीं दे पाया। पुलिस द्वारा चेचिंस नंबर से नाम पता किया तो पीरुलाल पिता अंबाराम लोहार के नाम से बाइक निकली। इतने में बाइक चालक नंदकिशोर का साथी गोविंद पिता ईश्वर गुर्जर निवासी निवासी टांडा पिंन्दोलिया थाना बेरछा जिला शाजापुर मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बाइक चालक नंदकिशोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रुपए 65000 कीमती बाइक बरामद की गई। साथ ही फरार आरोपी गोविंद पिता ईश्वर की तलाश शुरू कर दी।

Leave a Reply