KCC के पैसे निकालकर लाए किसान का रु03 लाख 36 हजार का अज्ञात चोर ने चुराया झोला, आगर कोतवाली थाने पर की शिकायत।

राज कुमार – आगर जिला मुख्यालय पर सराफा बाजार से एक किसान का उसकी बाइक पर रखा रु 03 लाख 36 हजार का झोला कोई अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गया। जिसकी शिकायत किसान द्वारा आगर कोटवाली थाने में की गई। किसान की शिकायत पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राधेश्याम पिता नानुराम बैरागी निवासी घुरासिया के झोले में रखे ₹336000 रखें थे। जिस झोले को वह आगर के सराफा बाजार में उसकी बाइक को टांग कर दूकान में समान लेने चला गया था। इस दौरान बाइक पर रखें रूपए का झोला कोई अज्ञात चोर चुरा कर फरार हो गया। जिसकी शिकायत लेकर किसान आगर कोतवाली थाने पर पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दे कि किसान ने सरकारी बैंक से केसीसी के रुपए निकाल कर लाया था और बाजार में एक दुकान पर कुछ सामान खरीद रहा था इसी दौरान बाइक पर टंगे झोले को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आसपास दुकान के कैमरे खंगालना शुरू कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply