restructuring: आगर जिले में हुआ थानों का पुनर्गठन, जिले में आने वाले इन गांवों को मिला नया थाना, जाने आगर जिले के कितने गांव को मिला कोनसा थाना

राज कुमार – आगर मालवा। restructuring: राजस्व व पुलिस विभाग की सीमाओं में एकरूपता लाने हेतु आगर जिले के थानों की सीमाओं का पुनर्गठन हुआ पूर्ण। जनता की पहुँच सुचारू करने और पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम करने के उद्देश्य से आगर के गांवों का थाने से दूरी, जनसंख्या, आपराधिक दर, तहसील एवं न्यायालय के समवर्ती करने के आधार पर किया गया पुनर्गठन।

मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व व पुलिस विभाग की सीमाओं में एकरूपता लाने, जनसुविधा हेतु थानों की सीमा का पुनर्निधारण करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में कलेक्टर आगर ऱाघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक आगर विनोद कुमार सिंह एवं जिले के जनप्रतिनिधियों से परामर्श उपरांत पुलिस टीम द्वारा पांच मापदंडो थाने से दूरी, जनसंख्या, आपराधिक दर, तहसील एवं न्यायलय के समवर्ती होने के आधार पर थानों/चौकियों का निर्धारण किया गया जो निम्नानुसार है।

आगर कोतवाली थाने के गांव को मिला नया थाना – आगर शहर में पूर्व के थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गंगापुर, फरसपुरी, सारगाखेड़ी, विनायगा, ग्यारसी, श्यामगढ़, महारूण्डी, घाटा पिपल्या, रलायती, आम्बादेव, आक्या, मगवालिया, बर्डाबरखेड़ा, पीर गुराड़िया, बरखेड़ा कुल 15 ग्राम को पुर्नगठन के पश्चात चौकी बीजानगरी थाना ब़डौद के क्षेत्र में शामिल किया गया।

कानड़ थाने के गांव को मिला नया थाना – थाना कानड़ के क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुमारिया, रामपुर भुण्डवास, रणायरा राठौर, खीमाखेड़ी, झलारा, दोड़खेड़ी, गेहूखेड़ी, भीमपुरा, बाजना, जैतपुरा, भादवा, गाता, नेवरी, लखमनखेड़ी, दूधपुरा, बीजनाखेड़ी कुल 16 ग्राम को पुर्नगठन के पश्चात थाना कोतवाली क्षेत्र में शामिल किया गया।

नलखेड़ा थाने के गांव को मिला नया थाना – थाना नलखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पगारा, इकलेरा, खेरिया, अंतरालिया, कजलास कुल 5 ग्राम को थाना सुसनेर क्षेत्र में शामिल किया गया।

सुसनेर थाने के गांव को मिला नया थाना – थाना सुसनेर के ग्राम देवपुर को थाना नलखेड़ा में शामिल किया गया।

उक्त ग्रामीण थाना क्षेत्र के गांवो एवं शहरी क्षेत्रों को जनसुविधा हेतु नजदीक के थाने से जोड़ने हेतु पुनर्गठित किया गया है, जिसमे 04 थानों की सीमाओं का परिवर्तन कर कुल 37 गांव एवं शहरी क्षेत्रों को पुनः संयोजित किया जावेगा। जनसुविधा और त्वरित पुलिसिंग के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के विजन अनुसार उक्त कार्यवाही जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आगर के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा संपादित की गई।