आगर के ग्राम पालड़ा में तेज बारिश के साथ हुई जमकर ओलावृष्टि, जमीन हुई पूरी सफेद।

रिजवान खान – आज शनिवार को आगर के समीपस्थ ग्राम पालड़ा में करीब 05 बजे तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। और ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि गांव की सारी सड़कें व जमीन सफेद हो गई। वही बारिश के पानी से भी सड़के व खेत जलमग्न हो गए। बिन मौसम हुई इस बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं बारिश व ओलावृष्टि अभी जारी है, जो अभी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 3 दिन के लिए भारी वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी। जिसके परिणाम स्वरूप आगर जिले के कई गांव में कल और आज जमकर बारिश हुई है। वही आज आगर के समीपस्थ ग्राम पालड़ा में भी देर शाम मौसम ने अपना रुख बदला। और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। और देखते-देखते तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि शुरू हो गई। और कुछ ही देर में इतनी जमकर ओलावृष्टि हुई कि गांव की पूरी जमीन सफेद पड़ गई। बारिश के साथ हुई इतनी भयानक ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सारी खड़ी हुई फसलें जमीन पर आड़ी हो गई हैं।

वही कटी हुई फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। वही किसानों ने बताया कि इस तेज बारिश और ओलावृष्टि इसके कारण उनकी सारी फसलें नष्ट हो चुकी हैं। अब उन्हें एकमात्र मुआवजे का ही सहारा है जो सरकार उन्हें समय पर देदें। अन्यथा उनके पास घर चलाने के लिए इसके अलावा और कोई साधन नहीं है। ओलावृष्टि के कारण उनकी सारी फसलें नष्ट हो चुकी है। उनके द्वारा कर्ज करके फसलें उगाई थी जिस पर ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया है।

Leave a Reply