आगर जिले के नलखेड़ा में कियोस्क सेंटर के गल्ले से दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने निकाले रु43 हजार, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।

निकुंज महेश्वरी – आगर मालवा। नलखेड़ा नगर में दिनदहाड़े नगर के मध्य स्थित कियोस्क सेंटर के गल्ले में से दो अज्ञात बदमाशों ने रु43 हजार निकालकर फरार हो गए। वहीं अज्ञात बदमाश किओस्क सेंटर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए। मामले में कियोस्क सेंटर के संचालक द्वारा पुलिस थाने में घटना के संबंध में शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में कियोस्क सेंटर के संचालक कृष्णादास पिता नंदकिशोर माहेश्वरी निवासी हनुमान मंडी नलखेड़ा ने बताया कि सोमवार को दोपहर उसके बेटे को कियोस्क सेंटर दुकान पर बिठाकर भोजन करने घर के अंदर गया था। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश दुकान पर आए और उसके बेटे से खुल्ले रुपए मांगे खुल्ले रुपए देने के दौरान उसके बेटे को बातों में उलझाकर गल्ले में हाथ डालकर गल्ले में रखें रु43 हजार 500 निकालकर फरार हो गए। जब इस बात की जानकारी लगने पर कियोस्क सेंटर के संचालक कृष्ण दास माहेश्वरी द्वारा कियोस्क सेंटर पर हुई घटना के संबंध में पुलिस को शिकायत की आवेदन दिया है। कहीं कियोस्क सेंटर पर हुई घटना के संबंध में नलखेड़ा थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि शिकायती आवेदन मिलने के बाद कियोस्क सेंटर पर जाकर सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे खगोलकर पुलिस टीम लगाकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की है। शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply