रोड़ चौड़ीकरण को लेकर आगर नपा द्वारा रत्नसागर तालाब के समीप की अतिक्रमण हटाने की कारवाही, दो मंजिला मकान को भी तोड़ा।

राजकुमार पत्रकार – आज शनिवार को आगर नगर पालिका द्वारा अल सुबह रत्नसागर तालाब के समीप रोड़ चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। जिसमें बाधा बन रहे अवैध रूप से बने दो मंजिला मकान को तोड़ने की कार्रवाई भी की जा रही थी, उसी दौरान मकान में रह रही महिला द्वारा कार्रवाई का विरोध करते हुए अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ केरोसिन डाल लिया। तो वही मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिला को पकड़ लिया और गाड़ी में बिठा कर थाने पर ले जाया गया।

वही पुलिसकर्मियों द्वारा उसके परिवार के कुछ सदस्यों को भी थाने पर ले जाया गया। वही नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई अभी जारी है। जिसमें नरसिंह मंदिर के समीप स्थित कुछ एरिया को हटा दिया गया है, और वहीं रोड चौड़ीकरण में बाधा बन रहे दो मंजिला मकान को भी तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान राजस्व का हमला, नपा का आमला और पुलिसकर्मी कामना भी घटनास्थल पर मौजूद है।

Leave a Reply