चिटफंड घोटाले में एक आरोपी की जमानत याचिका हुई खारिज, आरोपी ओंकार सिंह ने लगाई थी याचिका, कटनी न्यायालय का बड़ा फैसला।

प्रवीण कुमार – कटनी। बहुचर्चित चिटफंड घोटाले में आज कटनी न्यायालय में पेश किए गए 2 आरोपियों में से एक आरोपी की जमानत याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया है गोरतलब है। की माननीय न्यायालय के इस फैसले को लेकर चिटफंड घोटाले के शिकार हुए लोगों ने न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है।आरोपी के खिलाफ पैरवी कर रहे अधिवक्ता यश खरे ने बताया कि रीठी थाना क्षेत्र ग्राम निटर्रा निवासी 23 वर्षिय ओंकार सिंह पिता महेश सिंह एवम एक अन्य को कुठला पुलिस ने चिटफंड घोटाले के मामले में पकड़ा था। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ कुठला थाने में अपराध धारा 420, 34 भा.दं. सं एवं 6(1) म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम एवं धारा 21(1),21(2) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 का मामला दर्ज किया था बतादे उक्त आरोपी ओंकार सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से नवम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान राजकुमार यादव की अदालत में जमानत याचिका लगाई थी। जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय ने यह मानते हुए जमानत याचिका को खारिज कर दिया कि यदि आरोपी को जमानत दी जाती है तो वह मामले में फरार अन्य आरोपियों को बाहर जाकर मदद करते हुए, इस पूरी जांच प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है।

Leave a Reply