protest against hit and run law: हिट एंड रन कानून के विरोध को लेकर ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के बैनर तले वाहन चालकों ने आगर उज्जैन मार्ग पर किया चक्का जाम, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया चक्का जाम, बिना परमिशन के किए चक्का जाम पर भड़के कोतवाली थाना प्रभारी

राज कुमार – आगर मालवा। protest against hit and run law: हिट एंड रन कानून के विरोध को लेकर आज 1 जनवरी से भारत के कई राज्यों में वाहन चालकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी कड़ी में आगर जिला मुख्यालय पर भी आल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के बैनर तले वाहन चालकों द्वारा आगर उज्जैन मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग के समीप टेंट लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा था

इस प्रदर्शन के दौरान वाहन चालक नेशनल हाईवे पर आ गए और चक्का जाम कर दिया, इस चक्का जाम में वाहन चालकों द्वारा बस सहित ट्रक को रोका गया और वाहनों के आगे बैठकर प्रदर्शन करने लगे, वाहन चालकों द्वारा किए गए चक्का जाम को लेकर नेशनल हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी गगन बदल अपने हमले के साथ घटनास्थल पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद चक्का जाम को खुलवाया गया, वही वाहन चालकों द्वारा इस तरह बिना परमिशन के किए गए चक्का जाम पर कोतवाली थाना प्रभारी भड़क गए और प्रदर्शन कारियों को खरीकोटी सुनाई गई।

इस वजह से किया जा रहा कानून का विरोध – देश में लागू हुए नए कानून हिट एंड रन को लेकर देश के कई राज्यों में वाहन चालकों द्वारा नए कानून का विरोध किया जा रहा है, बता दे कि भारतीय न्याय संहिता 2003 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामले में दोषी ड्राइवर पर ₹700000 तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद की सजा का प्रावधान है। जिसको लेकर वाहन चालकों में आक्रोश है और हिट एंड रन कानून का विरोध किया जा रहा है।