पुलिस व SST ने तनोडिया चेक पोस्ट से भारी मात्रा में चांदी का परिवहन करने पर सवारी बस से दो व्यक्ति को पकड़ा, कारवाही जारी

राज कुमार – आदर्श आचार संहिता को लेकर जिले की प्रत्येक सीमा पर चेक पोस्ट लगाए गए जिसमें एसएसटी टीम व पुलिस द्वारा प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति व वाहनों को चेक किया जा रहा है। जिसमें आज बुधवार को एसएसटी टीम व पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैक पोस्ट पर एक पैसेंजर बस को रोका गया जिसमें से चेक किया गया तो भारी मात्रा में चांदी का परिवहन करते हुए दो व्यक्ति को पकड़ा गया।

फिलहाल पुलिस द्वारा चांदी का वजन किया जा रहा है। इसके साथ ही दोनों व्यक्ति से चांदी के परिवहन के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। बता दे कि दोनों व्यक्ति उज्जैन से आगर की तरफ आ रहे थे जिसमें से एक व्यक्ति सुसनेर और एक व्यक्ति बडौद जा रहा था। वहीं सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताएं की चांदी का वजन 17 किलो बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा दोनों व्यक्ति को पड़कर कोतवाली थाने पर लाया गया ही जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply