पूर्व विधायक के पुत्र की गाड़ी से पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा 02 लाख 30 हजार रूपए कैश, एफएसटी कर रही जांच

आगर-मालवा। राज कुमार – आदर्श आचार संहिता लेकर आगर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान सोमवार शाम को आगर एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उज्जैन रोड पर केयर हॉस्पिटल के आगे वाहन चेकिंग की कार्यवाही की। यहां इस दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया और चेकिंग के दौरान भाजपा का स्टीकर लगी हुई स्कॉर्पियो वाहन के भीतर से पुलिस को 02 लाख 30 हजार रुपए कैश बरामद हुआ है। एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया की जांच करने पर एक स्कॉर्पियो वाहन के भीतर पूर्व विधायक आगर विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे केशव परमार बैठे पाए गए और गाड़ी भी पूर्व विधायक की ही थी जिसमे से रू 230000 कैश बरामद किया गया।

मौके पर आगर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सत्येंद्र बेरवा, एफएसटी टीम पहुंची और कैश को जब्त किया गया। एफएसटी टीम द्वारा जप्त किए गए रुपए और कार को कोतवाली थाने पर लाया गया जहां पर कार्रवाई उपरांत रुपए को एफएसटी टीम द्वारा पंचनामा बनाकर रुपए पुलिस के सुपूर्द कर दिए गए।

Leave a Reply