गर्मी बढ़ते ही नगर में संचालित हुई अवैध आइस क्रीम फैक्ट्रियां बिना लाइसेंस के धडल्ले से चल रहा कारोबार।

दीपक कुमार गर्ग – शहडोल। जयसिंहनगर इन दिनों नगर में पारा बढ़ते ही अवैध आइस क्रीम उत्पादको की बाढ़ सी आ गई है जो गली गली गंभीर बीमारी लिए हुए बेंच रहे हैं तो दूसरी ओर अभिभावकों की भी चिंता बढ़ गई है नगर वासियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया की नगर में जितने भी आइस क्रीम उत्पादक है सभी उत्पादक बिना सुरक्षा मानकों के बिना रोक टोक के आइस क्रीम उत्पादन एवम विक्रय कर रहे वही इन फैक्ट्री संचालकों द्वारा खाद्य विभाग से वैध लाइसेंस न लेने से शासन के राजस्व को भी काफी छति हो रही है वही घर घर बच्चों में बीमारी का खतरा भी मंडरा रहा है वही प्रशासन तमाम अवैध गतिविधियों को मौन स्वीकृति दिए हुए हैं आज जब मीडिया द्वारा रीवा रोड बंधा बाजार में संचालित आइस क्रीम उत्पादन यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहा पर बिना किसी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए दूषित पानी से आइस क्रीम उत्पादन किया जा रहा था जब हमारे द्वारा सुरक्षा मानकों संबंधित दस्तावेजों की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया की अभी हमने लाइसेंस के लिए टूट आवेदन किया हुआ है। अभी तक लाइसेंस बना नही है, इस विषय को जब हमने तहसीलदार जयसिंहनगर को अवगत कराने के लिए सूचना देना चाहा तो साहब न तो अपने कार्यालय में मिले न ही हमारा फोन उठाना मुनासिब समझा अब देखना होगा कि इन अवैध आइस क्रीम फैक्ट्रियों पर प्रशासन का कब ताला लगता है।

Leave a Reply