तीन ट्रकों की भीषण भिड़त, ट्रक के केबिन में फंसे घायल बालक को कुठला थाना प्रभारी ने निकाला सुरक्षित बाहर।

प्रवीण कुमार – कटनी। रविवार की देर रात नेशनल हाईवे – 30 में कटनी से मैहर हाईवे पर चाका बाईपास तिराहा से करीब 4 किलोमीटर आगे कैलवारा कला के जंगल के नजदीक तीन ट्रकों में भीषण दुर्घटना हो गई।

ट्रक की केबिन में बुरी तरह फंसे घायल 14 वर्षीय नाबालिक बालक सोनू साकेत निवासी रीवा को कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन द्वारा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाला तत्पश्चात इलाज के लिए जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया। रविवार की देर रात लमतरा से धान की भूसी कैमोर ले जा रहा ट्रक के चालक ने गलती करते हुए ट्रक को रॉन्ग साइड से निकाला, इसी कारण सामने से आ रहे तेल टैंकर GJ 12 BY 8778 से सीधी भिड़ंत हुई। और पीछे से आ रहे ट्रक UP 63 AT 4604 की भी भिड़ंत हुई। तीन ट्रकों की इस भीषण टक्कर में ट्रक क्रमांक UP 63AT 4604 में बालक सोनू साकेत पिता रामलोचन साकेत उम्र 14 साल निवासी हनुमाना जिला रीवा बुरी तरह फंस गया। दुर्घटना में वाहन सामने से क्षतिग्रस्त होने के कारण केबिन में बैठे बालक के दोनों पैर गियर बॉक्स एवं इंजिन के पास बुरी तरह फस गए थे। और बालक निकल नहीं पा रहा था, 14 वर्षीय बालक दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में फंसा हुआ था। तीन ट्रकों की भीषण टक्कर की सूचना मिलने पर कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन हमराह सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद पैकरा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, आरक्षक कमलकांत, आरक्षक सत्येंद्र सिंह एवं आरक्षक शिशिर के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर क्रेन मशीन एवं अन्य उपकरणों की सहायता से ट्रक के केबिन में फंसे किशोर बालक को घायल स्थिति में सुरक्षित निकाला गया। जिसे जिला अस्पताल कटनी रवाना किया गया। बतादे टी.आई. कुठला अरविंद जैन द्वारा बालक की जान बचाने में दिखाई गई तत्परपता एवं इस अदम्य साहस की सर्वत्र सराहना भी की जा रही है।

Leave a Reply