Death Due to Drowning in dam: 04 दिन के रेस्क्यू के बाद मिला तालाब से व्यक्ति का शव, आगर की एसडीईआरफ की टिम ने शव को निकाला बाहर

death due to drowning in dam: राज कुमार – आगर मालवा। चार दिन पूर्व लापता हुए ग्राम दुधपुरा निवासी एक व्यक्ति का ग्राम पिपल्या कुमार के डेम से एसडीईआरएफ की टिम को मिला है। बता दे कि युवक 4 दिन पूर्व लापता हुआ था जिसके जूते और नाव डेम से मिले थे, किसकी शंका के आधार पर ग्रामीण एसडीईआरफ़ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर चार दिन बाद व्यक्ति के शव को डेम से निकल गया।

Death Due to Drowning in dam

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दूधपुरा निवासी एक 40 वर्षी व्यक्ति मनोहर सिंह पिता मानसिंह चार दिन पूर्व लापता हो गया था। जिसकी परिवार व ग्रामीणों द्वारा तलाश की गई तो उसके जूते और नाव डैम के पास से मिले, जिसकी शंका के आधार पर ग्रामीण व एसडीईआरफ की टीम द्वारा व्यक्ति की तलाश करना शुरू की गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आज चौथे दिन व्यक्ति के शव को डेम से बाहर निकाला गया। वही इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ की टीम से प्लाटून कमांडर कविता सोलंकी, कांस्टेबल लक्ष्मण मीणा, अरविंद, राकेश, राहुल, रवि, विपिन द्वारा व्यक्ति के शव को डेम से बाहर निकल गया।

इन्हें भी पढ़े :

जिले में चाइना डोर प्रतिबंधित, जिला दण्डाधिकारी राघवेंद्र सिंह द्वारा किया आदेश जारी

मधयप्रदेश CM ने उज्जैन में रात बिताकर तोड़ा मिथक, CM बनने के बाद पहली बार राजा महाकाल की नगरी में बिताई रात

सुसनेर में दो ट्रक की हुई आमने-सामने भिड़त, भिड़त होते ही लगी आग, 04 वाहन जलकर हुए खाक, आग में कुछ लोगों के भी फंसे होने की है आशंका, रेस्क्यू मिशन जारी

राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है ?

Leave a Reply