नकली टाटा नमक और नकली जैस्मिन हेयर ऑयल के कारखाने पर पुलिस की रेड : एक क्विंटल टाटा नमक, 1000 लीटर जैस्मिन हेयर ऑयल, सीलिंग मशीन, सैकड़ों खाली शीशी एवं नकली स्टीकर एवं रैपर जप्त, 02 लोगो को किया गिरफ्तार।

प्रवीण कुमार – कटनी। थाना कुठला पुलिस के ने गुरुवार को नकली टाटा नमक और नकली टाटा जैसमिन हेयर ऑयल को बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन को मिली सूचना के आधार पर कुठला टी.आई. अरविंद जैन ने अपने पुलिस बल के साथ थाना कुठला क्षेत्र पुरेनी बस्ती में जय लाल साहू के रहवासी मकान में रेड किया इस दौरान नकली टाटा नमक और नकली जैसमिन हेयर ऑयल को बनाने की फैक्ट्री को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस को पुरेनी बस्ती स्थित जयलाल साहू के मकान में नकली टाटा नमक के 1kg की क्षमता वाले 1100 नग सीलबंद तैयार किए गए पैकेट मिले हैं, जिसके लिए Tetva कंपनी के नमक की बोरियां का नमक इस्तेमाल किया गया है। मौके पर Tetva कंपनी के नमक की भरी और खाली बोरियां मिली

पुलिस को 90ml की क्षमता वाले नकली जैसमिन कोकोनट हेयर ऑयल की प्लास्टिक की भरी हुई 1000 शीशी मिली जिनमें पैराशूट एडवांसड जैसमिन कोकोनोट हेयर ऑयल लिखा है। जिन्हें भरने के लिए इस्तेमाल किया गया तीन कुप्पो में बंसल कंपनी का साधारण तेल जप्त किया गया है। टाटा कंपनी के 1kg के क्षमता वाले 400 नग रैपर जप्त किए गए हैं। नकली तेल बनाए जाने हेतु 90ml की क्षमता वाली 1500 प्लास्टिक की शीशियां मय ढक्कन, 23000 स्टीकर, टाटा नमक की प्लास्टिक की खाली 500 रैपर , तेल भरे जाने हेतु चुंगी एवं सीलिंग मशीन जप्त की गई थाना कुठला पुलिस द्वारा मौके पर जय लाल साहू पिता भगवान दास साहू उम्र करीब 58 साल निवासी पुरैनी थाना कुठला एवं उसके भांजे धनीराम साहू पिता चुन्नीलाल साहू उम्र करीब 25 साल निवासी पुरैनी थाना कुठला जिला कटनी से करीब ₹150000 का नकली नमक एवं नकली तेल जप्त किया और धारा 420,467,468,471,34 भारतीय दंड विधान एवं धारा 103 / 104 ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 एवं धारा 63, 64, 65 कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत एफआईआर की गई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए जय लाल साहू से नकली नमक और नकली तेल की फैक्ट्री को चलाने और नकली माल को बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन ने कुठला टी.आई. अरविंद जैन एवं पुलिस स्टाफ उप निरीक्षक महेंद्र बेन, सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर बागरी, सहायक उपनिरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक अजय यादव, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर अहिरवार, आरक्षक सत्येंद्र आरक्षक, अभय महिला अर्चना तिवारी एवं मानती प्रजापति को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply