तेंदू पत्ता तोड़ रही ग्रामीण महिला पर हाथी ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती।

दीपक कुमार गर्ग – शहड़ोल। जिले के सीधी अमझोर वन परिक्षेत्र में हाथीयो के झुंड़ ने जंगल मे तेंदू पत्ता बिन रही एक ग्रामीण महिला पर हमला कर दिया, किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें कि शहड़ोल जिला के अमझोर वन परीक्षेत्र के बिनाइका गांव में विचरण कर रहे हाथीयो के झुंड ने तेंदूपत्ता तोड़ने गई एक 40 वर्षीय महिला राम काली बाई पर सुबह बसनागरी जंगल में हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अंदाजा नहीं था कि जिस जगह वह तेंदूपत्ता तोड़ रही है, उसी तरफ जंगली हाथी मौजूद है। जंगली हाथी ने महिला को देखते ही उस पर हमला कर दिया, हाथी के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जैसे तैसे महीला हाथी से अपनी जान बचाकर भागी, जिसे उपचार के लिए जयसिहंगर अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply