Villagers Boycotted Voting: ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, कहा सड़क नही तो वोट नहीं, ग्रामीण नहीं पहुंचे मतदान केंद्र पर मतदान करने, आगर जिले के गांव का मामला

शेलेंद्र गेहलोत – Villagers Boycotted Voting: आगर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से मतदान का बहिष्कार करने का मामला सामना आया हैं। जिसमें ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया है और कहा गया कि अगर सड़क नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने कहा की हमारा मतदान केंद्र यहां से दूर है जहां तक जाने के लिए सड़क नहीं है, ग्रामीणों ने मांग की है कि या तो हमें सड़क बना कर दी जाए या हमारे ही गांव में मतदान केंद्र बनाया जाए।

Villagers Boycotted Voting

Villagers Boycotted Voting: आगर जिले के बड़ोद विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम बरखेड़ा पीपलोंन से ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने का मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीणों गांव में ही इक्ठा होकर नारेबाज़ी कर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि उनका मतदान केंद्र ग्राम पिपल्या सादिक पुर में है, जो यह से दूर है और वह तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। ग्रामीणों का कहना है की रास्ता इतना खराब है कि कहीं बार उनके ट्रैक्टर पलटी खा गए हैं, जिसके कारण ग्रामीण वहां पर मतदान करने के लिए नहीं जा सकते जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया और मांग कर रहे हैं कि उन्हें या तो सड़क बना कर दो या फिर उनका मतदान केंद्र उनके गांव में ही बनाया जाए।

इन्हें भी पढ़े :

Voting will take place on 17th november: विधानसभा निर्वाचन-2023 में जिले के 468416 मतदाता 17 नवम्बर को देंगे अपना वोट, 2688 मतदानकर्मी तैनात, 134 वाहनों से मतदान दल पहुंचेगे मतदान केन्द्र, मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण

Attempt to rape a woman: दीपावली के दिन बकरी चराने जंगल गई गूंगी-बहरी महिला के साथ किया बलात्कार करने का प्रयास, पुलिस ने दो आरोपी पर किया प्रकरण दर्ज

Dead body of a newborn found in a garbage vehicle : कचरा वाहन से मिला नवजात शिशु का शव, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा साफ करने के दौरान महिलाओं को मिला शिशु का शव, पुलिस व नगर पालिका कर्मचारी पहुंचे मौके पर

SBI Clerk 2023 Notification: 8283 पदों के लिए अधिसूचना sbi.co.in पर जारी, Online Registration कल से शुरू https://sarkaripostfind.com/sbi-clerk-2023-notification

Leave a Reply