अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकराई, आधा दर्जन लोग हुए घायल, सभी को जयसिंगनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया भर्ती।

दीपक कुमार गर्ग – शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेटका बस स्टैंड के पास शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे करीब एक अनियंत्रित बस पेड़ से जा टकराई, जहां आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों की घायल होने की सूचना मिली है, जहां पर स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया, वहीं सूचना मिलते ही जयसिंहनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल यात्रियों को पुलिस की गाड़ियों सहित अन्य वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर पहुंचाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों एवं घायलों ने बताया कि बस “दादू एंड संस कंपनी” की थी बस क्रमांक एमपी 19 पी 0415 है, जो कि ब्यौहारी तरफ से शहडोल आ रही थी।

तभी बस ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाकर टेटका बस स्टैंड के पास रोड के किनारे लगे आम के पेड़ मैं ठोक दिया, बस की पेड़ से भिड़त इतनी तेज थी कि बस के आगे के पहिए टूट गए। और बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना प्राप्त होते ही ब्योहारी एसडीओपी रवि प्रकाश ने जयसिंहनगर अस्पताल में पहुंच कर घायलों का हाल जाना एवं घटना की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही घायलों के अस्पताल में पहुंचाने सहित उपचार के लिए जयसिंहनगर पुलिस एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर की टीम की हर कोई इस बार सराहना कर रहा है।

Leave a Reply