पुलिया से नीचे गिरा ट्रैक्टर घटना में 02 लोगों की मौत, नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मोल्याखेड़ी में देर रात हुआ हादसा।

राजकुमार पत्रकार – आगर जिले की नलखेड़ा तहसील थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोल्याखेड़ी में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में ग्राम मोल्याखेड़ी में बिना रेलिंग की पुलिया से एक ट्रैक्टर अचानक नीचे गिर गया, वहीं ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शिवरात्रि की देर रात्रि में हुआ था, जिसकी किसी को भनक नहीं लगी, लेकिन जब सुबह ग्रामीणों का आवागमन शुरू हुआ तो इस हादसे की जानकारी मिली। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना नलखेड़ा थाना पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर नलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, और जेसीबी मशीन व ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर को अलग कर शव को बाहर निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोल्याखेड़ी मैं यह हादसा देर रात्रि में हुआ, जब बिना रेलिंग की पुलिया से ट्रैक्टर नीचे गिर गया और 2 लोगों की मौत हो गई। रात्रि में हादसा होने के कारण किसी को भनक नहीं लगी, लेकिन जैसे-जैसे सुबह हुई लोगों का आवागमन शुरू हुआ तो, लोग इस हादसे को देखकर अचंभित हो गए, जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और फिर नलखेड़ा थाना पुलिस को सूचना की गई, जिसके बाद नलखेड़ा थाना पुलिस का अमला घटनास्थल पर पहुंचा, और जेसीबी मशीन बुलाकर व ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर को अलग कर, ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए दोनों शवों को बहार निकाला गया। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान नारायण बागरी और गोविंद बागरी निवासी ग्राम मोल्याखेड़ी के रुप में की है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पीएम हेतु नलखेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया।

Leave a Reply