“परीक्षा परिणाम को लेकर एक और नाबालिग ने की आत्महत्या” 12वीं की परीक्षा में सप्लीमेंटी आने पर 17 वर्षीय नाबालिक ने की आत्महत्या।

रिजवान खान – मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के अंतर्गत गांव में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सप्लीमेंट्री आ जाने पर एक 17 वर्षीय नाबालिक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्रात जानकारी के अनुसार 12वीं की परीक्षा में सप्लीमेंट्री आ जाने के कारण ग्राम झुमकी निवासी 17 वर्षीय नाबालिक देवकन्या पिता तेजूलाल ने कल गुरूवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे उपचार के लिए परिजनों के द्वारा आगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान नाबालिग की मौत हो गई। जिसका आज शुक्रवार को आगर जिला अस्पताल में पीएम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं घटना में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। बता दें कि 12वीं की परीक्षा में सप्लीमेंट्री आ जाने की वजह से नाबालिग डिप्रेशन में आ गई और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Leave a Reply