जबलपुर सीबीआई ने रु40 हजार की रिश्वत की रकम के साथ ROH सेड कटनी के सीनियर DME को पकड़ा।

प्रवीण कुमार – कटनी। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता (DME) एसके सिंह को सीबीआई जबलपुर की टीम ने न्यू कटनी जक्ंशन में 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। CBI द्वारा देर रात की गई। इस कार्यवाही से कटनी रेलवे विभाग में घंटों हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा है ग्वालियर निवासी अंकित शर्मा ने हाइड्रोलिक मशीन ऐसी यार्ड में सप्लाई की थी। जिसका 30 लाख रुपए का भुगतान रुका हुआ था 01 साल से परेशान पीड़ित ने जब सीनियर डीएमई एसपी सिंह से अपनी पेमेंट के लिए पेमेंट रिलीज करने की बात की तो उससे 70 हजार की रिश्वत की डिमांड की गई थी।

जिसको देने के लिए दो किस्तों में मामला तय हुआ जानकारी के मुताबिक पेमेंट देने वाले की एटीएम लिमिट 40000 थी इसलिए उसने दो किस्तों में देने के लिए मामला तय किया और इस दौरान इसकी शिकायत सीबीआई को कर दी जैसे ही रात को पीड़ित ने सीनियर डीएमई को देर रात पेमेंट दी एसके सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए डीएसपी सीबीआई जेजे डंगाले की टीम ने पकड़ा लिया। और पूरी कार्यवाही के बाद सीबीआई की टीम ने कार्यालय में दस्तावेजों का परीक्षण करते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply