CM शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद भी ₹450 में नहीं मिला गैस सिलेंडर, गुस्साई महिलाओं ने नारेबाजी कर किया चक्का जाम

राज कुमार – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद भी महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर नहीं मिला तो आक्रोश फैल गया. शिवपुरी जिले के पिछौर में महिलाओं ने एजेंसी के बाहर सिलेंडर रखकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया. भोपाल में भी महिलाएं परेशान होती रही. महिलाओं ने कहा कि सीएम शिवराज झूठी घोषणाएं करते हैं. इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

शिवपुरी/भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान लोगों को लुभाने के लिए दनादन घोषणाएं कर रहे हैं. लाडली बहना योजना के बाद महिलाओं को ₹450 में सिलेंडर देने की घोषणा शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पहले की. इस घोषणा के अगले दिन गैस एजेंसियों के बाहर सुबह से सिलेंडर लेने वालों की लंबी लाइनें लग गईं. जब सिलेंडर मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 450 रुपये नहीं मिला तो महिलाएं भड़क गईं. शिवपुरी जिले के पिछोर में श्री गणेश एजेंसी पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

गैस एजेंसी पर पहुंचीं महिलाएं : बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहनों से जन संवाद के दौरान सावन के महीने में ₹450 में सिलेंडर दिलाने की घोषणा की थी. इसके अतिरिक्त लाडली बहाना योजना के तहत ₹1000 से बढ़ाकर अक्टूबर में ₹1250 करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व के लिए लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से ढाई सौ रुपए भी ट्रांसफर किए. इस घोषणा के चलते सावन के आखिरी सोमवार के दिन पिछोर में महिलाएं गैस एजेंसी पर पहुंच गईं.

झूठी घोषणाएं करने का आरोप : गैस एजेंसी पर पहुंची महिलाओं को सिलेंडर ₹450 की बजाय 1185 का भुगतान करने की बात बताई गई तो लोग भड़क गए. एजेंसी संचालक ने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं है. ऐसी घोषणाएं तो होती ही रहती हैं. इसके बाद महिलाएं आक्रोशित हो गईं और उन्होंने सड़क पर खाली सिलेंडर रखकर जाम लगा दिया. चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया. महिला सीमा कोली ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी झूठी घोषणाएं करके लोगों को परेशान किया जा रहा है

Leave a Reply