Fighting to get people to vote for congress: कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाने हेतु आगर के ग्राम निपानिया बैजनाथ में सामुदाय विशेष के तीन लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ की मारपीट

राज कुमार – Fighting to get people to vote: कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाने हेतु आगर के समीपस्त ग्राम निपानिया बैजनाथ में एक व्यक्ति के साथ सामुदाय विशेष के तीन लोगों के द्वार मारपीट करने का मामला सामने आया है, वहीं घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति कार्रवाई की मांग को लेकर आगर के कोतवाली थाने पर पहुंचा जहां पर पुलिस द्वारा तीन व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज किया गया। बता दे की ग्राम निपानिया बैजनाथ निवासी श्रवण पिता बापूलाल बागरी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाने हेतु उसके साथ सामुदाय विशेष के तीन लोग अलफेज उर्फ भय्यू पिता यूनुस खान, अनस ख़ान पिता मुस्ताक खान, तोहिद पिता तोफिक खान द्वारा मारपीट की गई। जिसके मामले में आगर कोतवाली पुलिस ने तीनों व्यक्ति पर धारा 323, 294, 506, 34 सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्रवण पिता बापू लाल बागरी ने बताया कि वह खेत पर सिंचाई कर रहा था जहां से वह बीड़ी लेने के लिए गांव में दुकान पर गया था जहां पर उसे तीनों व्यक्ति मिले, तीनों व्यक्ति द्वारा उसे आवाज लगाकर उसके पास बुलाया और कहने लगे की तू किसको वोट डालेगा तो श्रवण ने कहा कि वह उसकी सुरक्षा अनुसार वोट करेगा, इसी बात को लेकर उसके साथ गली-गलौज करते हुए मारपीट की और कहने लगे की तू सिर्फ कांग्रेस को वोट देना नहीं तो यहां पर दिखाना मत। जिसके बाद श्रवण कार्रवाई की मांग को लेकर अपने परिवार वालों के साथ आगर कोतवाली थाने पर पहुंचा और प्रकरण दर्ज करवाया।

इन्हें भी पढ़े :

Dead body of a newborn found in a garbage vehicle : कचरा वाहन से मिला नवजात शिशु का शव, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा साफ करने के दौरान महिलाओं को मिला शिशु का शव, पुलिस व नगर पालिका कर्मचारी पहुंचे मौके पर

four-died-in-road-accident: खुशियां हुई मातम में तब्दील, पुष्कर जी दर्शन करने जा रहे आगर जिले के 04 ग्रामीणों की सड़क हादसे में हुई मौत, 03 हुए गंभीर घायल

आगर पुलिस ने आगर-सुसनेर मार्ग से 81 लाख 13 हजार 200 रुपए की अंग्रेजी शराब से भरा हुए ट्रक जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply