राज कुमार – आगर मालवा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब की विरोध कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अधिकारी द्वार लगातार ग्राउंड जीरो पर पहुंच करवाही की जा रही है। इसी बीच गुरूवार रात्रि में जिला आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। आबकारी विभाग ने आगर जिले की अन्तिम सीमा राजस्थान सीमा से 425 पेटी अवैध शराब भरे हुए एक आईसर को जप्त कर दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 52 लाख का माल मरमाद किया गया। आबकारी विभाग द्वारा जप्त किए गए माल को आगर जिला मुख्यालय पर स्थित कंट्रोल रूम पर लाया गया, जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग द्वारा लगातार सागन कारवाही की जा रही है।
जिला आबकारी विभाग द्वारा आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी डॉक्टर किरण यादव के निर्देशानुसार और सहायक जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार अलावे नेतृत्व जिले की सीमा पर स्थित डोंगरगांव से मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के विरूद्ध एक बड़ी कारवाही की गई। विभाग के द्वारा डोंगरगांव से एक आईसर को पकड़ा गया जिसने चैक किया गया तो पता चला कि जिंक पाउडर की आड़ में छुपा कर अवैध शराब ले जाई जा रही थी। जब गाड़ी को पुरा चैक किया गया तो उसमे से 425 पेटी अवैध शराब निकली। जिसे जप्त किया गया। और मौके से दो व्यक्ति मरीज पिता हेमचंद और रविंद्र पिता भरत लाल निवासी रोतक हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। जिनसे आबकारी विभाग ने 425 पेटी अवैध शराब बरामद कर एक आईसर वाहन की जप्त किया गया। इस प्रकार आबकारी विभाग ने दोनों के पास से 52 लाख रुपए का माल बरामद किया गया।
उक्त कारवाही आबकारी उप निरीक्षक सुरेश रघुवंशी, आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह डामर द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान आबकारी आरक्षक राजेश व्यास, दीनबंधु पाटीदार एवं नगर सैनिक करण सिंह, राजेश वर्मा, कमल दाँगी, रमेश राठोर की अहम भूमिका रही।
क्या आपके पास क्रेडिट कार्ड नही है ? निचे दी लिंक पर क्लिक करे और क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरे. यह AU Bank का क्रेडिट कार्ड है. इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करती है इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट 10 हजार से 2 लाख रुपये तक मिल सकती है. इस कार्ऑड की जोइनिंग फीस और सालाना फीस जीरो है, यह कार्नड आपके लिएउपयोगी हो सकता है . AU Bank के क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए निचे अप्लाई क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें.
Presenting AU Bank Credit Card, A World Of Limitless Possibilities.
✅ Get Exciting & Unlimited Cashback
✅ Earn Upto 10X Reward Points
✅ Get Amazing welcome & milestone benefits
✅ Airport lounge access (limited variants)
✅ Complimentary device Insurance.
Unlock a World of Financial Freedom with HDFC Credit Card!
✅ Exclusive reward points on purchases
✅ Existing Cashback on online spends
✅ Complimentary airport lounge access
✅ Vouchers on monthly spend
✅ EMIs for transactions