devotees walking on embers: मनोकामना पूर्ण होने पर धधकते अंगारे पर चले हनुमान जी के भक्त, वर्षों से चली आ रही परंपरा, आगर के समीप गांव में अंगारों पर चले भक्त

राज कुमार – आगर मालवा। devotees walking on embers: आगर मालवा जिले में भक्ति का एक अनोखा ही रूप देखने को मिला है यहां पर भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर अंगारे पर चलते हैं, भक्त यहां पर 09 फीट लंबी खाई में रखे अंगारों पर चलते हैं इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई जलन नहीं होती भक्तों का कहना है कि इसमें साक्षात भगवान विराजमान हैं इसलिए उन्हें अंगारों से गुजरने पर किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं होता।

बता दे कि आगर जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम लिंगोड़ा में स्थित खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर पर एक चूल का आयोजन किया जाता है, इस चूल की साइज 09 फीट लंबी 02 फीट गहरी और 02 फीट चौड़ाई होती है इस चूल में भक्तों द्वारा लकड़ियां एवं कंडे जमाई जाते हैं फिर उसमें आग लगाकर धदकते अंगारे तैयार किए जाते हैं इसके बाद यहां पर आए दूर दराज के लोग इन अंगारों के ऊपर से गुजरते हैं,

और मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करते हैं लोगों का कहना है कि आग में साक्षात हनुमान जी विराजते हैं इसलिए चूल से निकलने के दौरान भक्तों को किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं होता है, ग्रामीणों का कहना है की यह एक चमत्कारी मंदिर है यहां से कोई भी भक्त जो भी मनोकामना मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त यहां पर होली के धुलेंडी वाले दिन चूल से निकलते हैं यहां पर प्रतिवर्ष होली के धुलेंडी वाले दिन चूल का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।