आगर साईं मंदिर के पीछे स्थित 02 दुकान से रु25500 की चोरी करने वाले चोर पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज।

राजकुमार पत्रकार – आज शनिवार को आगर कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, फरियादी धर्मेन्द्र सिंह पिता सजन सिंह राठौड़ राजपूत निवासी ग्राम भ्याना ने पुलिस को बताया कि, आगर साईं मंदिर के पीछे उसकी बैजनाथ स्टोन के नाम से एक दुकान है, जिसे बंद करके वह होली का त्यौहार मनाने उसके गांव चला गया था, जब सुबह 10:00 बजे वह उसकी दुकान पर आया तो देखा कि कोई अज्ञात बदमाश के द्वारा दुकान के बाहर बाउंड्री में रखी दो ब्लेंडर मशीन जिसकी कीमत रु11000 व एक कटर मशीन जिसकी कीमत रु5500 चुरा कर ले गया। फिर उसने घटना के बारे में उसके पड़ोसी दुकान कृष्णा मार्बल की कर्मचारी सुरेश सोनी से बोला तो सुरेश सोनी ने उसको बताया कि, उसकी दुकान कृष्णा मार्बल से भी अज्ञात बदमाश एक कट्टर जिसकी कीमती रु5000 व एक डीवीडी प्लेयर जिसकी कीमत रु4000 चुरा कर ले गया। इस प्रकार अज्ञात बदमाश द्वारा दोनों दुकान से रु25,500 की चोरी की गई। जिसकी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद उक्त चोरी किए गए सामान की तलाश के लिए फरियादी व सुरेश सोनी बस स्टैंड आगर पहुंचे, जहां पर आसपास की तो, तलाई के पास में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिए का एक व्यक्ति, अपने हाथ में एक सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला लेकर खड़ा दिखाई दीया। फरियादी व सुरेश ने उक्त व्यक्ति के हाथ में लिए थैले को चेक किया तो। उसमें उसके दो ग्लेंडर मशीन व एक कटर मशीन तथा सुरेश का एक कटर मशीन व एक डीवीडी प्लेयर रखें मिले। फरियादी ने उससे उसका नाम पूछा तो उसने उसका नाम शाहरुख पिता रफीक खां निवासी राजीव गांधी कॉलोनी आगर का होना बताया। जिसके बाद फरियादी धर्मेंद्र व सुरेश सोनी शाहरुख व उसके पास मिले सामान को लेकर आगर कोतवाली थाने पर लेकर आ गए। वही मामले में फरियादी की शिकायत पर आगर कोतवाली पुलिस ने चोर पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply