Death due to drowning in river: आगर जिले के नलखेड़ा में लखुंदर नदी में डूबने से 03 बच्चों की हुई मौत, एसडीईआरएफ टीम ने 02 बच्चों के शवों को नदी से निकाला बाहर, 01 बालिका की तलाश जारी

राज कुमार – Death due to drowning in river: आगर जिले के नलखेड़ा में बहने वाली लखुंदर नदी में तीन बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई, बच्चों के डूबने की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो घटनास्थल पर सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चों की तलाश करना शुरू की गई, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा एसडीईआरएफ की टीम को सूचना दी गई, सूचना मिलने पर एसडीईआरफ़ की टीम मौके पर पहुंची और नदी से दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया वहीं एक बालिका की तलाश जारी है, जिसे एसडीईआरएफ की टीम द्वारा गोताखोरी कर बालिक के शव की तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगर जिले के नलखेड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम छाल्डा मैं नदी में नहाने गए तीन बच्चे अचानक नहाने के दौरान नदी में डूब गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा आगर एसडीईआरएफ टीम को दी गई सूचना मिलने पर आगर एसडीईआरएफ की प्लाटून कमांडर कविता सोलंकी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंची और नदी से दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया और वहीं एक बालिका के शव की तलाश की जा रही है,

बता दें की पंकज पिता बाबूलाल उम्र 7-8 वर्ष निवासी लटूरी गहलोत और मोनू पिता अमर सिंह उम्र 7- 8 वर्ष निवासी छाल्डा के शव को एसडीईआरडी की टीम द्वारा नदी से बाहर निकाल लिया गया है वही मुस्कान पिता अमर सिंह उम्र 08 वर्ष निवासी ग्राम छाल्डा के शव की टीम द्वारा तलाश की जारी है।