black marketing of pds rice: आगर बड़ोद मार्ग पर प्रशासन ने की छापामार कार्रवाई, PDS चावल किया जप्त, राजस्व विभाग व खाद्य विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही

राज कुमार – आगर-मालवा। black marketing of pds rice: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबो तक निवाले के रूप में पहुंचने वाला चांवल खुले बाजार में बिकने पहुंच जाता है। शहर में चांवल की कालाबाजारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को एसडीएम सर्वेश यादव सहित अधिकारियों के दल ने गुरूखेड़ी मार्ग पर औचक कार्रवाई करते हुए सरकारी चांवल को बरामद किया है।

इससे पहले भी जिला मुख्यालय पर बड़ी मात्रा में सरकारी चांवल जब्त किया जा चुका है जिसमें कालाबाजारी करने वाले लोगो के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण भी कोतवाली थाने पर दर्ज हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सूचना मिलने पर एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार आलोक वर्मा, प्रभारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नारायण सिंह मुवेल, आनंद चंगोड़ सहित अन्य अधिकारियों द्वारा गुरूखेड़ी मार्ग पर एक अनाज दुकान पर छापामार कार्रवाई की तो वहां बोरियों में सरकारी चांवल रखा हुआ पाया गया।

अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए चांवल को जब्त किया है। प्रभारी खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि करीब 09 क्विंटल से अधिक चांवल जब्त किया गया है जो की प्रथमदृष्टिया सरकारी चांवल प्रतित होता है।