आगर शादी समारोह में आए व्यक्ति की अज्ञात चोरों ने चोरी की बाइक कार्यवाही हेतु थाने पर दिया आवेदन।

राजकुमार पत्रकार – ग्राम मालीखेड़ी निवासी जगदीश पिता गौरीशंकर शर्मा ने आज रविवार को आगर कोतवाली थाने पर एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि, कल शनिवार को वह आगर बडौद रोड पर मैसी ट्रैक्टर शोरुम के पास एक शादी समारोह में आए थे। जहां पर उन्होंने उनकी हीरो स्प्लेंडर बाइक जिसका क्रमांक MP 70 MA 4654 को कार्यक्रम स्थल के बाहर रखकर अंदर चले गए थे। जब बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं दिखी, आसपास तलाश करने पर भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। बाइक को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। आवेदन में मांग की है कि अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बाइक का पता लगाया जाए। आपको बता दें कि इन दिनों आगर क्षेत्र में चोरी की वारदात काफी बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पूर्व ही मुख्य बाजार व न्यायालय परिसर के सामने स्थित कपड़े की दुकान पर भी अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़कर दुकान से कपड़े चोरी कर फरार हो गए, यह चोरी पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलती नजर आ रही हैं। वहीं ग्रामीण में भी जल मोटर चोरी करने की वारदात सामने आई थी। जिसमें पुलिस द्वारा दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। इस चोर गिरोह ने आम जनता ही नहीं बल्कि पुलिस के नाक में भी दम कर रखा है।

Leave a Reply