राज कुमार – आगर मालवा। Tricolor in every house : आजादी के रंग खाकी के संग” एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत, 09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक आगर मालवा, विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में व अतिरिक पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी स्तर पर तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग आगर मोतीलाल कुशवाहा के नेतृत्व में थाना कोतवाली , यातायात, अजाक द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय, महीला थाना प्रभारी रोहित पटेल, प्रेम किशोर व्यास, केसर राजपूत, सूबेदार जगदीश यादव, सूबेदार जितेंद्र शुक्ला सहित कोतवाली आगर, यातायात एवं अजाक थाना आगर के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल हुए।
तिरंगा बाईक रैली थाना कोतवाली आगर परिसर से प्रारंभ हुई जो शहर के मुख्य मार्ग छावनी नाका, छवानी झंडा चौक, नाना बाजार, सराफा बाजार, सरकार वड़ा, हाटपुरा, पुराना अस्पताल चौराह, तहसील चौराह, सब्जी से नेशनल हाईवे से होते हुए पुनः कोतवाली परिसर में पहुंची जहां पर यात्रा का समापन किया गया।
आगर मालवा पुलिस द्वारा इस प्रकार के आयोजन से नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। “आजादी के रंग खाकी के संग” एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आयोजित इस तिरंगा बाइक रैली में जिले भर में पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी देशभक्ति का परिचय दिया।