पूर्व CM दिग्विजय सिंह के बयान को तोड़ मरोड़कर कर वीडियो पेश करने वाले BJP प्रवक्ता के खिलाफ कारवाही हेतु कांग्रेस कमेटी द्वारा कोतवाली परिसर में जमकर नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन।

कवि छोकर – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बयान को तोड़ मरोड़कर कर विडियो पेश करने वाले भाजपा आई टी सेल के प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के खिलाफ करवाही की मांग को लेकर आज शुक्रवार को सीहोर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गुजराती के नेतृत्व में थाना कोतवाली परिसर में जमकर नारेबाजी कर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सोपा गया।

ज्ञापन में बताया कि म.प्र. भाजपा के प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2023 को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल drhiteshbajpal से एक कूट रचित मिय्या एवं षड्यंत्रकारी वीडियो से अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कूट रचना कर प्रसारित किया गया है। उक्त ट्वीट में संलग्न वीडियो के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हिंदू विरोधी व गौ मांस खाने की पैरवी कर रहे हैं।

यही वीडियो आज मीडिया संस्थान पंजाब केसरी (मप्र-छग) के द्वारा अपने अधिकृत फेसबुक अकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान के रूप में प्रसारित किया गया है, हितेश वाजपेई के उक्त ट्वीट का उद्देश्य प्रदेश की आम जनता के बिच में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की छवि धूमिल करना और सामाजिक सदभाव बिगाड़ना था। डॉक्टर हितेश बाजपेई एवं पंजाब केसरी (मप्र छग) द्वारा प्रसारित व प्रचारित उक्त वीडियो कूट रचित अधूरा, असत्य एवं भ्रामक जानकारियों से परिपूर्ण होकर षड़यंत्रकारी है। बाजपेई ने जिस मूल वीडियो से छेड़छाड़ की वह वीडियो दिनांक 25 दिसंबर 2021 को भोपाल के नर्मदा भवन मे आयोजित जनजागरण यात्रा के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए भाषण के अंश हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने भाषण मे विनायक दामोदर सावरकर की किताब सावरकर समग्र के खंड 07 के पृष्ठ क्रमांक 433 मे वर्णित अध्याय “गो- पालन हो, गो-पूजन नहीं” का संदर्भ बताकर गाय के संबंध में सावरकर द्वारा लिखी गई बातों का उल्लेख किया था। ज्ञापन में मांग की है की, निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए डॉ. हितेश वाजपेयी व पंजाब केसरी (मप्र-छग) के विरुद्ध तत्काल उचित कार्यवाही की जाए। इस दौरान ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply