Lokayukta MP: लाइनमेंन और बिजली मीटर रीडर को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा

Lokayukta MP: लाइनमेंन और बिजली मीटर रीडर को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा

राज कुमार – आगर मालवा। Lokayukta MP: एमपीईबी के लाइनमैन रामधीन अहिरवार और मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर 5000 रु रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े आवेदक दरबार सिंह सौंधिया पिता इंदर सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ा बड़ौद जिला आगर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि मेरी कृषि भूमि पर मोटर चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने हेतु डेढ़ दो महीने पहले आवेदन दिया गया था।

Lokayukta MP

गुराडिया ग्रिड के लाइन मेन रामधीन अहिरवार और आउट सोर्स कंपनी के मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर द्वारा 11000 रुपए की मांग की और कहा कि तुम्हें बिजली कनेक्शन की जरूरत नहीं है। हम लोग ही आपका क्षेत्र देखते हैं तथा आपको कोई समस्या नहीं आएगी। फिर सत्यापन के दौरान आवेदक द्वारा राशि कम करने का कहने पर 5000 रुपए मैं बात तय हुई। आज दिनांक 21 नवंबर 2023 को गुराडिया ग्रिड पर रिश्वत की राशि लाइनमैन अहिरवार की उपस्थिति में करण सिंह ने जैसे ही ग्रहण की, आस पास तैनात लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

मौके पर कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान,उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक सहित इसरार, संदीप,श्याम, महेंद्र और नीरज शामिल हैं।

ये भी पढ़े:

SBI Clerk 2023 Notification: 8283 पदों के लिए अधिसूचना sbi.co.in पर जारी, Online Registration शुरू

Villagers Boycotted Voting: ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, कहा सड़क नही तो वोट नहीं, ग्रामीण नहीं पहुंचे मतदान केंद्र पर मतदान करने, आगर जिले के गांव का मामला

बागेश्वर धाम की आगामी कथा कहाँ पर होने वाली है ?

Leave a Reply