राज कुमार – आगर की पीपलोंन कला चौकी पुलिस ने गोवंश का अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहे एक पिकअप बहन को पकड़ा है, जिसमें से पुलिस ने तीन गौ वंश को बरामद किया है और चार व्यक्ति को पकड़ा जो गौ वंश का अवैध रूप से परिवहन कर वॉइस को महाराष्ट्र बूचड़खाना ले जा रहे थे।
पिपलोन कला चोकी पोलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूत्र से जानकारी मिली कि मदकोटा रोड़ तरफ़ से एक पिकअप वाहन जिसका क्रमांक एमपी 14GB 1422 में उसका चालक क्रूरता पूर्वक गो वंश को ठोस ठोस कर भरकर वध हेतु पिपलोन तनोडिया होकर महाराष्ट्र बूचड़खाना ले जा रहा है। सुचना मिलने पर पिपलोन कला पुलिस चौकी प्रभारी सचिन धाकड़ उपस्थित फोर्स प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर श्रीवास, आरक्षक राजपाल सिंह को
illegal transportation of cattle: मुखबिर की सूचना से अवगत करवाया वह साथ में लेकर बस स्टैंड पर पहुंचे जहां पर ढाबला फटें के सामने नाकाबंदी की गई, और बताए गए वाहन तेज़ गति से आता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रुकवाया गया, पिकअप चेक करने पर तीन गौ वंश क्रूरता पूर्वक भरे हुए पाए गए चालक का नाम पूछने पर उसने अपना नाम दिनेश पिता उमराव सिंह सोंधिया उम्र 33 वर्ष निवासी लोटिया जुनार्दा थाना झारड़ा जिला उज्जैन का होना बताया उसके साथ केबिन में तीन साथी और बैठे हुए थे। जिनका नाम पूछने पर अकरम पिता भूरे खां जाति पिंजरा उम्र 22 वर्ष निवासी मकला थाना झारड़ा दूसरी व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर मोहम्मद अशरफ पिता बाबू खां जाति पिंजरा 23 वर्ष निवासी मकला थाना झारड़ा होना बताया गया एवं नारायण सिंह पिता पर्वत सिंह जाति सोंधिया उम्र 58 वर्ष निवासी लापा खेड़ी थाना कोतवाली आगर होना बताया सभी व्यक्तियों से पिकअप वाहन के कागजात मांगने पर कागजात न होना पाया गया एवं उक्त गोवंश को महाराष्ट्र बूचड़खाना ले जाना बताया गया उसके तीनों साथियों का कृत्य अपराध धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गौ वंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 , 11 (1) घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम दंडनीय पाए जाने पर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 14 GB 1422 कीमत 500000 3 जीवित गोवंश कीमत ₹9000 करीबन 12 मी रस्सी कुल जुमला 509200 जप्ती की गई उक्त कार्य में पिपलोन कला चौकी प्रभारी सचिन धाकड़ साहब प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर श्रीवास प्रधानारक्षक रवि यादव आरक्षक राजपाल सिंह आरक्षक पोप सिंह आरक्षक जितेंद्र शर्मा सभी का सराहनी योगदान रहा।