रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड का एम.एस.डब्लू का कचरा प्लांट अलग करवाने के लिए जनसैलाब सड़को पर निकला।

प्रवीण कुमार – कटनी। माधव नगर कैंप अमीर गंज स्थित एमएसडब्ल्यू कचरा प्लांट को कहीं और शिफ्ट कराने के लिए जनसैलाब सड़कों पर निकला है। दरअसल स्थानीय पार्षद विनोद लाला यादव वार्ड नंबर 45 के तत्वधान में ग्राम इमलिया और अमीर गंज की जनता प्लांट को अलग कराने के लिए सड़कों पर बैठ गई है। इनका कहना है कि वर्षों से इस प्लांट की वजह से रहवासी इसकी बदबू से परेशान हो रहे हैं। साथ ही सूखा और गीला कचरा इस प्लांट में मिला के ढेर लगा दिया जाता है। और इस कचरे में जो गंदा पानी रहता है वह जमीन में जाने के बाद लोगों के बोर का पानी भी गंदा हो रहा। स्थानीय निवासियों का कहना है की जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है मगर इस प्लांट को रहवासी क्षेत्र से अलग नहीं किया जा रहा है। और यह के रहवासी बदबूदार पानी पीने पर मजबूर हो रहा है जिसका आज स्थानीय और आसपास की जनता ने विरोध दिखाते हुए धरना प्रदर्शन किया। और तत्काल प्लांट को अलग करने की वहां से बात की हैं।

Leave a Reply