शादी समरोह में चाकूबाजी करने वाले चार बदमाशों को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक धारदार हथियार बटन चाकू किया जप्त।

प्रवीण कुमार – जिला पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के निर्देशन में कुठला पुलिस द्वारा गत देर रात्रि में चंडिका नगर में एक शादी समारोह में चाकूबाजी करने वाले चार बदमाशों की तत्काल पतासाजी करते हुए गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत रात्रि चंडिका नगर में सचिन कुमार कुशवाहा के शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें उनके साडू भाई शिवनंदन कुशवाहा उम्र 40 वर्ष पिता संपत कुशवाहा निवासी कुठला बस्ती का, शादी समारोह में कैटरिंग में काम करने वाले चाऊमीन संचालक शिवांशु सोंधिया से विवाद हो गया।

शिवांशु सोंधिया ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल पर बात कर गांधी गंज कटनी के रहने वाले वाले उसके तीन साथियों को शादी समारोह में बुला लिया, जिन्होंने मिलकर शिवनंदन सिंह कुशवाहा पर चाकू से हमला कर मारपीट की और मौके से फरार हो गए। घटना में शिवनंदन कुशवाहा को पैर, और दाहिने हाथ में चोट आई। पुलिस को सूचना मिलते ही टी.आई. कुठला अरविंद जैन ने तत्काल हमराह सहायक उपनिरीक्षक श्याम नारायण सिंह प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी आरक्षक शमशेर के साथ मौके पर पहुंचकर अज्ञात बदमाशों की पतासाजी की और रात में ही घेराबंदी कर मुख्य बदमाश शिवांशु सोंधिया निवासी गांधी गंज कटनी के साथ तीन नाबालिग को गिरफ़्तार किया गया, जिनसे मारपीट में इस्तमाल किए गए धारदार चाकू को जप्त कर लिया गया। वहीं मामले में बदमाशों के विरुद्ध धारा457,458, 427,324,323, 294,506,34 भारतीय दंड विधान के तहत कार्यवाही की गई हैं।

Leave a Reply