Agar malwa news: 10 वर्षीय नाबालिक बच्चे पर चाकू से किया हमला, कोतवाली पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, दुकान पर से सामान लाने का मना करने पर कर दिया चाकू से हमला

Agar malwa news: 10 वर्षीय नाबालिक बच्चे पर चाकू से किया हमला, कोतवाली पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, दुकान पर से सामान लाने का मना करने पर कर दिया चाकू से हमला

रिजवान खान – आगर मालवा। आज मंगलवार को आगर जिला मुख्यालय के पटेल वाड़ी कॉलोनी से एक चाकू बाजी की घटना सामने आई है, जिसमें एक 10 वर्षीय नाबालिक बच्चे पर उसी के मोहल्ले एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका आगर जिला अस्पताल में उपचार उपरांत कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया।

आगर कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, फरियादी नाजमीन पति इमरान खान उम्र 29 वर्ष निवासी पटेल वाड़ी आगर ने कोतवाली थाने पर शिकायत दर्ज करवाई की उसके 10 वर्षीय बच्चे वशी खान पिता इमरान के साथ उसी के मोहल्ले के रहने वाले आरोपी जुनेद पिता मोईन खां ने जान से मारने के इरादे से चाकू से हमला कर दिया जिसमे बीज बचाव करने गई फरियादी के साथ भी आरोपी ने लात घुसो से मारपीट की

फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने नाबालिक बच्चों से दुकान से सामान लाने को कहा था जिसमें उसने मना कर दिया इसी बात को लेकर और आरोपी ने उसके बच्चे पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। फरियादी की शिकायत पर आगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।