रिजवान खान – Police Seized illegal Drugs:: आगर मालवा। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला आगर-मालवा विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार, अवैध कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों व अपराधों पर अंकुश लगाने व नियंत्रण हेतु सख्त कार्यावाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गए है। जिसको लेकर बड़ोद थाना अंतर्गत आने वाली बिजानगरी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कटारा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आकस्मिक देहात भ्रमण के दौरान ग्राम खेरिया के पास अवैध मादक पदार्थ डोडचुरा व मोटरसायकल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।
Table of Contents
जानकारी के मुताबिक थाना बडौद पुलिस को देहात भ्रमण के दौरान ग्राम खैरिया होते हुये ग्राम खैरिया बार्डर पर पहुंचे जहाँ सामने सगतपुर गांव (राज.) की तरफ से नदी से होता हुआ एक व्यक्ति मोटर सायकल से आता हुआ दिखाई दिया, जो बोलेरो के पास आते ही पुलिस को देखकर तत्काल अपनी मोटर सायकल छोडकर जंगल तरफ भाग गया, संदेह होने पर मोटरसायकल के पास जाकर देखा तो मोटर सायकल पर दो प्लास्टिक के बोरे काले रंग के ट्यूब से बंधे होकर रखे है जिन्हें खोलकर देखा तो प्रत्येक बोरे में से 37 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया गया।
Police Seized illegal Drugs: कितने का माल बारामत किया किया ?
जिसकी कीमत 01 लाख 48 हजार रूपए है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है जिसकी कीमत ₹70000 है। इस प्रकार पुलिस द्वारा कुल 02 लाख 18 हजार रुपए का माल बरामद किया गया। अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा विधिवत जप्त किया जाकर मौके पर ही संपूर्ण कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अरविंद सिंह राठोर, उनि दिलीप कटारा, सउनि कैलाश चौहान, सउनि दिनेश भदोरिया, आर. राहुल विश्वकर्मा एवं ( क्यू.आर.टी. बल प्र.आर. रेनिस, आर. अजि कुमार, आर. सुमित कुमार, आर. राकेश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
इन्हें भी पढ़े :