छिंदवाड़ा जिले के चांद थाना पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते हुए 04 ट्रैक्टर ट्राली सहित 04 लोगों को किया गिरफ्तार।

गौरव पटेल – छिंदवाड़ा जिले के चांद थाना पुलिस द्वारा ग्राम कुकरई पेंच नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर ट्राली सहित 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक विनायक शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उईके एवं एसडीओपी पीएस बालरे के निर्देश में चांद थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद मिश्रा द्वारा, धमाकेदार कार्रवाई करते हुए ग्राम कुकरई पेंच नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते हुए 04 ट्रैक्टर ट्राली सहित 04 लोग मुकेश सरयाम निवासी देवरीमाल, अनिल रघुवंशी निवासी कुकरई, राजेंद्र सिंद्राम निवासी देवरीमाल, मंसाराम यादव निवासी हसनपुर को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके कब्जे से रेत से भरी हुई चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त कर, चारों के विरुद्ध चोरी, गौड़ खनिज अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं पूर्व मैं छिंदवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध रेत उत्खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर रेत उत्खनन को रोकने के सख्त आदेश दिए गए थे। उसी अभियान के तहत चांद थाना पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है, इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में खौफ का माहौल बना हुआ है। वही कार्रवाई के दौरान बृजेश रघुवंशी, पवन यादव, अखिलेश तिवारी, सावन ठाकुर, गुरुमुख बघेल, राजेश सनोडिया, सुमित बैस, उपस्थित रहे।

Leave a Reply