शेलेंद्र गेहलोत – Villagers Boycotted Voting: आगर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से मतदान का बहिष्कार करने का मामला सामना आया हैं। जिसमें ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया है और कहा गया कि अगर सड़क नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने कहा की हमारा मतदान केंद्र यहां से दूर है जहां तक जाने के लिए सड़क नहीं है, ग्रामीणों ने मांग की है कि या तो हमें सड़क बना कर दी जाए या हमारे ही गांव में मतदान केंद्र बनाया जाए।
Villagers Boycotted Voting: आगर जिले के बड़ोद विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम बरखेड़ा पीपलोंन से ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने का मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीणों गांव में ही इक्ठा होकर नारेबाज़ी कर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि उनका मतदान केंद्र ग्राम पिपल्या सादिक पुर में है, जो यह से दूर है और वह तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। ग्रामीणों का कहना है की रास्ता इतना खराब है कि कहीं बार उनके ट्रैक्टर पलटी खा गए हैं, जिसके कारण ग्रामीण वहां पर मतदान करने के लिए नहीं जा सकते जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया और मांग कर रहे हैं कि उन्हें या तो सड़क बना कर दो या फिर उनका मतदान केंद्र उनके गांव में ही बनाया जाए।
इन्हें भी पढ़े :