रिजवान खान – आज गुरुवार को आगर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर एक स्थानीय निवासी द्वारा आकाश में चंद्रमा के समीप एक चमकीली रोशनी को देखा गया, तो उसके द्वारा इस रोशनी को तत्काल बीना देरी के अपने मोबाइल फोन के केमरे में कैद कर लिया गया, वहीं इस रोशनी का अन्य लोगों के द्वारा भी अपने मोबाइल में विडियो बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, विडियो में दिखाया जा रहा है कि, अकाश में चंद्रमा के समीप एक लाइन नुमा बनी हुई चमकीली रोशनी दिखाई दे रही है।
जो कुछ समय बाद ही अचानक से अदृश्य हो गई। हालांकि यह कोई खगोलीय घटना हो सकती है, या फिर किसी रॉकेट का अंश। इस विडियो की घटना का THE HIND NEWS पुष्टि नहीं करता है, कि यह विडियो किस चीज का है। THE HIND NEWS द्वारा इसे वायरल वीडियो के नजर से ही देखा गया है।