राज कुमार – आगर मालवा। natural calamity:
जिसका पूरा पानी 7 से 8 किसानो की 20 बीघा जमीन से होते हुए बड़े तालाब में पहुंचा। जिससे किसानों की खड़ी हुई सोयाबीन पूरी फसल बर्बाद हो गई, पीड़ित किसानो ने बताया कि हम इसी फसल के भरोसे अपना घर खर्च चलाते हैं
और वही फसल आज पानी में बह गई। किसानों ने पटवारी को भी अवगत करवाया गया पर छुट्टी पर होने की वजह से पटवारी मौके पर पहुंचकर पंचनामा नहीं बना पाया, किसानो ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान जिनके फसल पर पानी फिर गया वह भी सब मौके पर पहुंचे। राजेश कटारिया, मुकेश कटारिया, नारायण सिंह कटारिया, जगदीश निंबोदिया, प्रदीप पाटीदार, महेश भिलाला, भेरूलाल भिलाला, रामू सेठ सहित किसानों का नुकसान हुआ है।