निकुंज माहेश्वरी – आज गुरुवार को आगर जिले की नलखेड़ा थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सामरी ग्रिड के पीछे जंगल में तालाब के पास झाड़ियों में डकैती की योजना बनाते हुए एक गिरोह को दबिश देकर पकड़ा है, जिसमें 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 04 मोटरसाइकिल जप्त की गई है, वहीं घटनास्थल से 01 आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। आपको बता दें कि नलखेड़ा पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की, सामरी ग्रिड के पीछे जंगल में तालाब के पास झाड़ियों में चार पांच लोग नलखेड़ा में सेठ के यहां डकैती की योजना बना रहे हैं, जिनके पास तीन चार मोटरसाइकिल व अवैध हथियार भी है। मुखबीर की सूचना को नलखेड़ा पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए, आगर जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार व एसडीओपी पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में दबिश देने हेतु दो अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई, टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर दबिश देकर मौके से चार आरोपी 01.ईश्वर उर्फ एलकार पिता चंदरसिंह गुर्जर उम्र 29 साल, 02. मुकेश पिता बलदेव गुर्जर उम्र 30 साल, 03. अंबाराम उर्फ मूल्य पिता गंगाराम मालवीय उम्र 26 साल निवासी भीलखेड़ी पटना थाना नलखेड़ा और 04. राजकुमार पिता मांगीलाल माली उम्र 30 साल निवासी नलखेड़ा को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की कुल 04 मोटरसाइकिल व अवैध हथियार जब्त किए गए।
मौके से फरार एक आरोपी सागर पिता ओंकार सिंह गुर्जर निवासी पिपल्या सेत थाना नलखेड़ा की तलाश पुलिस द्वारा जारी है। उक्त घटना का खुलासा करने मे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नवल सिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पल्लवी शुक्ला, निरीक्षक शशि उपाध्याय, उप निरीक्षक विजय शुक्ला, उपनिरीक्षक सुशील वर्मा, सउनि राजेन्द्र प्रसाद जाटव, मनोज चौहान, मेहरबानसिंह, संजय दांगी, रामप्रसाद, गिरीराज जामलिया, मुकेश दांगी, योगेन्द्र सिंह, पवन जावरिया, जगदीश दांगी, बाबुलाल, अनिल वर्मा, संदीप शर्मा, भूपेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।