राज कुमार – आगर मालवा। Kisan yatra: प्रदेश में किसानों की समस्याओं को लेकर आज सोमवार को आगर जिला मुख्यालय पर सैकड़ो किसानों ने मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और भव्य रैली निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया, रैली में ट्रैक्टर-ट्राली, बैलगाड़ी, ढोल-नगाड़े आदि लेकर किसान रैली में शामिल हुए और अपना विरोध प्रदर्शन किया, सोयाबीन की फसल का भाव ₹6000 प्रति कुंतल देने सहित आदि मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ जिला आगर मालवा के बैनर तले किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया है।
आज सोमवार को भारतीय किसान संघ जिला आगर मालवा के बैनर तले सैकड़ो किसानों द्वारा आगर जिला मुख्यालय पर स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी से एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो किसान ट्रैक्टर ट्राली, बाइक, बैल गाड़ी लेकर रैली में शामिल हुए और अपना विरोध प्रदर्शन किया, रैली का शुभारंभ पुरानी कृषि उपज मंडी से किया गया जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए आगर सारंगपुर मार्ग पर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के यहां पर पहुंची जहां पर किसानों ने मंच बनाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और जिला अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया
किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रमुख छह मांगे रखी गई जिसमे 1. किसानों की सोयाबीन की फसल 6000 रु. प्रति क्वि. के मान से सरकार खरीदे या फिर 6000 रू. से कम बिकने पर भावान्तर की राशि किसानो को दी जाए। 2. जिले के अनेक गाँव में जंगली जानवर, रोजड़े, हिरण, बंदर, सुअर, आवारा गौवंश के कारण हजारो हेक्टर किसानों की फसल बर्बाद हो जाती हैं .
जिसके मुआवजे राशि 75000 पट्टी हेक्टर किसानों को दी जाए एवं फसलों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग पर 60% सब्सिडी दी जाए, 3. जिले में कर्ज माफी की घोषणा के कारण डिफाल्टर हुए किसानों को सहकारी बैंकों द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं व पैसे जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहे हैं, उसे निरस्त कर ब्याज माफी कर खाते निरंतर चलाया जाए, 4. 11 के.वी. व एल.टी. लाईन के तार व पोल खेतो में झुल रहे है। उन्हे सही किया जाए एवं ट्रांसफार्मर को अंडरलोड किया
जाए एवं सिंचाई ओवरलोड़ हो रहे के ट्रांसफार्मर में केबल एवं कटआउट सेड लगाए जाए। 5. गाँव में कच्चे रास्ते पर अतिक्रमण हटाया जावे व खेत सड़क योजना प्रारंभ कर किसानों को लाभ दिया जाए।6. किसानों द्वारा प्याज की गोदाम में प्याज को सुरक्षित रखने के लिए जो एग्जास्ट पंखे लगाए गए हैं उनके पंचनामे बनाए गए थे व बनाए जा रहे हैं उनको निरस्त कर रोका जाए वह प्याज भंडार पर बिजली की छूट दी जाए।