Agar Malwa NEWS: आगर कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की जप्त, कुल 26 लाख 78 हजार रूपए का मशरूका किया बरामद

Agar Malwa NEWS: आगर कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की जप्त, कुल 26 लाख 78 हजार रूपए का मशरूका किया बरामद

राज कुमार – आगर मालवा। illegal drug opium: आगर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 2.81 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी द्वारा अफीम को केले से भरे हुए ट्रक में छुपाकर परिवहन किया जा रहा था, जिसे पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर पकड़ा गया।

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने जानकारी देते बताएं कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमांक MP 09 HH 0696 जो सुसनेर से आगर होते हुए कहीं बाहर जा रहा है, उसमें अवैध मादक पदार्थ अफीम ले जाया जा रहा है

सूचना विश्वास होने पर पुलिस द्वारा तुरंत आगर सुसनेर मार्ग पर महुडिया जोड़ यहां पर नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया, जिसमें सवार वाहन चालक से उसका नाम पूछा तो उसने उसका नाम गोविंद पिता शिवलाल यादव 40 वर्ष निवासी ग्राम बापचा का होना बताया, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर वाहन की तलाशी ली गई तो ड्राइवर सीट के पीछे बनी लोहे की कैबिन में सफेद लाल रंग के कपड़े में लिप्त तीन पारदर्शी पन्नियों में कुल 2.81 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त की गई जिसकी कीमत 05 लाख 62 हजार रूपए है

पुलिस द्वारा मामले में ट्रक को भी जप्त किया गया जिसकी कीमत 20 लख रुपए हैं, वहीं उसमें भरे हुए कच्चे केले भी जप्त किए जिसकी कीमत 105440 रुपए हैं, वही एक मोबाइल भी जप्त किया गया, इसके साथ एक 10 हजार का मोबाईल और 650 रुपए नगदी बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ़ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।