राज कुमार – आगर मालवा। Fake doctor: मध्य प्रदेश शासन की निर्देश के बाद जिले में अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर रही झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गए हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय सहित जिले की तहसीलों में भी झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा रही है और क्लिनिक सील किए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 15 जुलाई को आदेश जारी कर झोलाछप डॉक्टरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत आज बुधवार को आगर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ की गई,
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आगर जिला मुख्यालय पर रोड-रोड, गली-गली घूम कर कार्रवाई की गई, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आगर की मास्टर कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित हो रहे व्यास दवाखाने को सील किया गया।
इसके साथ ही बस स्टैंड मालीखेड़ी रोड पर समीर खान नाम से संचालित हो रहे दवाखाने को सील किया गया, आवर रोड पर स्थित दवा खाने को भी सील करने की कार्यवाही की गई, स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई निरंतर जारी है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यवाही की जा रही है।