मुख्य बाजार में ब्रेक फेल हो जाने से बस ने लोगों को कुचला एक की मैके पर ही मौत, दर्जन लोग हुए गम्भीर घायल।

गौरव पटेल – छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत परसिया मैं मुख्य बाजार में अचानक बस के ब्रेक फेल हो जाने से बस अनियंत्रित हो गई, और मुख्य बाजार में बाइक सहित व पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को परासिया के सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दमुआ से यात्रियों को लेकर परासिया आ रही अलई बस सर्विस कम्पनी की एक सवारी बस जिसका क्रमांक MP 48 0332 के अचानक से ब्रेक फेल हो, जिससे परासिया के मुख्य मार्ग पर सबसे व्यस्तम मुख्य बाजार गुरुद्वारे के पास ब्रेक फेल हो जाने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई।

और लोगों को समझ आती इतने में बस गाड़ियों एवं लोगों को कुचलती हुई आगे बढ़ने लगी जिसमें एक स्कूटी चालक, वोकील कर्मी बृजकिशोर रंगोर की बस की चपेट में आने पर मौके पर ही मौत हो गई। वही बस की टक्कर से दर्जनभर लोग घायल हो गए जिन्हें परासिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी घायलों का उपचार जारी है। वही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को गिरफ्तार कर बस को जब तक कर थाने में ले जाया गया।

Leave a Reply