राज कुमार – आगर मालवा। conflict between two communities: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगापुर गांव में शनिवार की देर रात बासी मटन देने की बात को लेकर दुकानदार और गांव के ही एक युवक के बीच विवाद हो गया,जो देखते ही देखते चाकूबाजी की घटना में तब्दील हो गया,जिसमे एक युवक को गंभीर चौंटे आई है तो वही बीच बचाव करने गया एक युवक भी घायल हो गया, गंभीर हालत में घायल युवक गोपाल सिंह पिता प्रभु सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही घटना के पश्चात गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की दुकान को आग के हवाले कर दिया जिसकी सूचना लगते ही पुलिस वा प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण करते हुए गांव में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम गंगापुर गांव में स्थित वर्ग विशेष के व्यक्ति की दुकान पर मटन लेने के लिए पहुंचे गोपाल पिता प्रभु सिंह बासी मटन देने की बात को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया और बातचीत से शुरू हुआ विवाद चाकूबाजी की घटना तक जा पहुंचा,जिसमे गोपाल को गंभीर चौंट आई है,
वही दोनों की लड़ाई में बीच बचाव करने गए हैं कालूराम पिता देवीलाल को भी चोट आई है, जिसमें गंभीर घायल गोपाल सिंह पिता प्रभु सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वही उक्त घटना की सूचना गांव में आग की तरह से फैल गई और मौके पर एकत्रित हुई ग्रामीणों की भीड़ ने वर्ग विशेष के व्यक्ति की दुकान को आग के हवाले कर दिया गया, घटना की गंभीरता को देखते हुए आगर जिले की पुलिस एक्टिव हुई और गांव में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है,ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।हालाकी समाचार लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।वही उक्त घटनाक्रम को लेकर
आगर एडिशनल एसपी निशा रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया की,घटना के पश्चात स्थिति को नियंत्रण में करते हुए घटना के एक महीला सहित तीन आरोपी के विरुद्ध फरियादी कालूराम पिता देवीलाल सूर्यवंशी की शिकायत पर बीएनएस की धारा 115,109,296,351(3),3(5),3(1) द 3(1) ध 3(2) ba एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाई की जा रही है।