राजस्व विभाग में श्रेष्ठ कार्य करने पर नलखेड़ा व बड़ागांव में पदस्थ तहसीलदार को कलेक्टर एवं एसपी ने किया सम्मानित।

आगर जिले की नलखेड़ा तहसील व बड़ागांव नगर में पदस्थ तहसीलदार द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने पर गुरुवार को 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगर जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान आगर जिला कलेक्टर कैलाश वानखेड़े व पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

आपको बता दें कि नलखेड़ा क्षेत्र में राजस्व संग्रहण में उत्तम कार्य करने पर तहसीलदार पारस वैश्य व बड़ागांव नगर में पदस्थ तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव को आगर जिला मुख्यालय पर आयोजित 74 वें गणतंत्र दिवस के सामूहिक कार्यक्रम में कलेक्टर कैलाश वानखेड़े व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर द्वारा दोनों तहसीलदारों को मंच पर सम्मानित बुलाकर, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वही तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा भी दोनों तहसीलदारों का पुष्प हार से स्वागत कर बधाई प्रेषित की गई।

Leave a Reply