राज कुमार – मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की तहसील नलखेड़ा में पुलिस द्वारा आईपीएल मैच पर दांव लगाते हुए 03 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है। जिनके पास से 01 टीवी, 01 टेबलेट, 04 मोबाइल फोन, 01 सैटअप बॉक्स, 01 सट्टा हिसाब बुक, रु2000 नगदी जप्त किए हैं। तीनों से कुल रु67600 का माल जप्त किया है। तीनों लोग आईपीएल की हर गेंद पर सट्टा लगा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है।
दरअसल सुसनेर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला व नलखेड़ा थाना प्रभारी शशि उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली कि नलखेड़ा तहसील रोड़ पर स्कूल के पास में कुछ लोगों द्वारा आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा हैं, सूचना विश्वसनीय होने पर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला व थाना प्रभारी शशि उपाध्याय अपने अमले के साथ नलखेड़ा के तहसील रोड पर स्थित स्कूल के पास मैं दबिश देकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे 03 लोग विकास प्रजापति सहित 02 और अन्य लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से 01 टीवी, 01 टेबलेट, 04 मोबाइल फोन, 01 सैटअप बॉक्स, 01 सट्टा हिसाब बुक, रु2000 नगदी जप्त किए हैं। तीनों से कुल रु67600 का माल जप्त किया है। वहीं पुलिस ने तीनों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है, और पुलिस द्वारा तीनों से पूछताछ कर इनके गिरोह के बारे में जानकारी लगाई जा रही हैं। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर आईपीएल पर सट्टा लगाने वालों के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं।