नलखेड़ा से मरीज लेकर आगर आ रही एंबुलेंस आगर के छावनी नाका चौराहा पर डिवाइडर से टकराई, करीब 04 लोग हुए घायल।

राज कुमार – आगर मालवा। बता दें कि गत रात्रि में नलखेड़ा से मरीज लेकर आगर आ रही 108 नंबर एंबुलेंस आगर के छावनी नाका चौराहे पर अन्य वाहन को बचाने के दौरान डिवाइडर से टकरा गई। जिससे एंबुलेंस में सवार व्यक्तियों में से 04 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। वहींं इस घटना में एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पुलिस द्वारा घटना में आगे की जांच की जा रही है।

बता दें कि बुधवार देर रात्रि में नलखेड़ा से विनोद पिता रामचंद्र मकवाना और उनकी पत्नी दुर्गा अपनी 18 वर्षीय बालिका हर्षिता को नलखेड़ा हॉस्पिटल से रेफर करने के बाद 108 एम्बुलेंस से लेकर आगर आ रहे थे। तभी छावनी नाका चौराहे पर अन्य वाहन को बचाने के दौरान एम्बुलेंस डिवाइडर से टकरा गई। इससे एंबुलेंस ड्राइवर राहुल मोहनलाल दांगी निवासी खंदिया खेड़ी सोयत सहित चार घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply