Category: राजनिति
Agar Malwa Election Result 2023 आगर जिले की दोनों विधानसभा से कोन रहा विजेता, किसको मिले कितने वोट, देखने के लिए क्लिक करें THE HIND NEWS की लिंक पर
Agar Malwa Election Result 2023 : कल 3 नवंबर को आगर जिले की दोनों विधानसभा की मतगणना आगर उज्जैन रोड पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी जिसको लेकर प्रशासन द्वारा मतगणना को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई है, बता विधानसभा आगर एवं सुसनेर की मतगणना 22-22 राउण्ड में सम्पन्न होगी, जिले की विधानसभा आगर एवं सुसनेर की मतगणना स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर में की जाएगी, मतगणना केन्द्र पर प्रत्येक विधानसभा के लिए पृथक-पृथक मतगणना हॉल बनाए गये है, दोनों विधानसभा की मतगणना 22-22 राउण्ड में होगी, गणना हेतु विधानसभावार 14-14 टेबल भी लगाई गई तथा पोस्टल बैलेट की गणना हेतु अलग से टेबल रहेगी।
Villagers Boycotted Voting: ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, कहा सड़क नही तो वोट नहीं, ग्रामीण नहीं पहुंचे मतदान केंद्र पर मतदान करने, आगर जिले के गांव का मामला
Villagers Boycotted Voting: आगर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से मतदान का बहिष्कार करने का मामला सामना आया हैं। जिसमें ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया है और कहा गया कि अगर सड़क नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने कहा की हमारा मतदान केंद्र यहां से दूर है जहां तक जाने के लिए सड़क नहीं है, ग्रामीणों ने मांग की है कि या तो हमें सड़क बना कर दी जाए या हमारे ही गांव में मतदान केंद्र बनाया जाए।